गाजियाबाद: गाजियाबाद के थाना ट्रोनिका सिटी स्थित फैक्ट्री के बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत होने का मामला सामने आया है.जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में काम करने वाले 3 लोग बेसमेंट में सफाई के लिए उतरे थे. इस दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते इन तीनों की कुछ ही देर में दम घुटने से मौत हो गई.


पुलिस के मुताबकि,  तीनों सफाई के दौरान बेसमेंट में फंस गए और दम घुटने से इन तीनों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना के बाद एनडीआरएफ की भी टीम मौके पर पहुंच गई लोगों के शवों को बाहर निकाला.


बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सुबह करीब नौ बजे प्रवीण नाम का एक कर्मचारी टैंक गोदाम से सामाना लेने गया था. वहां उसकी हालत बिगड़ गई. कुछ देर बाद उसके पिता लवकुश उसे बचाने के लिए गए तो वह भी जहरीली गैसों से वहां बेहोश हो गए. पिता-पुत्र को बेहोश देख इनका पड़ोसी हृदय राज टैंक में दोनों को बचाने पहुंचा. वह भी टैंक की तेज गैस की वजह से उसी में बेहोश हो गया.


अचार बनाने वाले टैंक से कैमिकल की बदबू इतनी ज्यादा आ रही थी कि पुलिस को पहले घर के पीछे की दीवार तोड़कर गैस निकालनी पड़ी. तब जाकर तीनों लाशों को निकाला जा सका. SDM का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये फैक्ट्री अवैध लग रही है. FIR दर्ज हो गई है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि उनको अचार फैक्टरी जैसे किसी काम की जानकारी नहीं थी.


फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं फैक्ट्री मालिक से भी इस संबंध में पूछताछ चल रही है कि आखिर बेसमेंट में इन तीनों को बिना सुरक्षा उपकरणों के सफाई करने के लिए क्यों भेजा गया था.